जयपुर कर्फ्यू: मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द
राजस्थान की राजधानी जयपुर के रामगंज थाना क्षेत्र में फायरिंग में मृत युवक का आज लगभग छप्पन घंटे बाद कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया;
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के रामगंज थाना क्षेत्र में फायरिंग में मृत युवक का आज लगभग छप्पन घंटे बाद कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।
पुलिस उपायुक्त नाॅर्थ सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि युवक आदिल का पोस्टमार्टम कराने के संबंघ में आज तड़के जिला प्रशासन और युवक के परिजनों के बीच लगभग चार घंटे हुयी वार्ता के बाद सहमति बनने के बाद सवेरे शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम किया गया । वार्ता में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान सहित वरिष्ठ पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों सहित समुदाय विशेष की समिति के पदाघिकारी शामिल थे। देर रात को मुस्लिम समुदाय की तीन सदस्यीय समिति की कोर कमेटी ने रात एक मसौदा तैयार किया और यूनुस खान और परनामी से मांगों पर सहमति देने के बाद पोस्टमार्टम करने और शव को सुपुर्दे खाक करने पर राजी हुये।
जिला प्रशासन और परिजनों के बीच बनी सहमति के अनुसार मृतक के परिजनों को मुआवजे के बारे में हालांकि स्पष्ट जानकारी नहीं दी गयी है लेकिन बताया जाता है कि मृतक के परिजनों को अघिक से अघिक राशि देने , युवक के परिजनों को बीपीएल परिवार में शामिल करने, सरकारी योजनाओं का लाभ देने और परिजनों को दूध डेयरी का आवंटन की सहमति बनी। जिला पुलिस प्रशासन ने सहमति बनने के बाद आज सवेरे सवाई मानसिंह अस्पताल में कडे सुरक्षा प्रबंध किये गये और चारों ओर भारी पुलिस बल तैनात किया गया ।