अफगानिस्तान : तालिबान का खाम अब जिले पर कब्जा
तालिबान ने सोमवार को तुर्कमेनिस्तान की सीमा से सटे अफगानिस्तान के जॉजान प्रांत के खाम अब जिले पर कब्जा कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-21 17:18 GMT
काबुल। तालिबान ने सोमवार को तुर्कमेनिस्तान की सीमा से सटे अफगानिस्तान के जॉजान प्रांत के खाम अब जिले पर कब्जा कर लिया। एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक राज्यपाल अहमद खान ने कहा, "तालिबान खाम अब जिले में घुस आए हैं और अभी जिला मुख्यालय उनके कब्जे में है।"
अधिकारी ने कहा कि सेना पीछे हट चुकी है। जॉजान प्रांत में स्थित एक सुरक्षा कर्मी ने बताया कि सेना और आतंकियों के बीच संघर्ष अभी भी जारी है। अभी तक तालिबान ने इस मामले में किसी प्रकार का बयान नहीं दिया है।