अफगानिस्तान: सुप्रीम कोर्ट के बाहर विस्फोट, 20 लोगों की मौत
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के मध्य सुप्रीम कोर्ट के बाहर आज एक आत्मघाती बम विस्फोट हुआ जिसमें कम से कम 20 लोगों की मौत हो गयी और 38 अन्य घायल हो गये। ;
काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के मध्य सुप्रीम कोर्ट के बाहर आज एक आत्मघाती बम विस्फोट हुआ जिसमें कम से कम 20 लोगों की मौत हो गयी और 38 अन्य घायल हो गये। सरकारी अधिकारियों ने यह जानकारी दी ।न्यायपालिका पर हमले की यह ताजा वारदात है ।
लोक स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक घायलों को शहर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है । इस हमले की किसी ने अभी तक जिम्मेदारी नहीं ली है । पुलिस ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने सुप्रीम कोर्ट के कर्मचारियों को निशाना बनाया । जब कर्मचारी अपने दिन का काम खत्म कर बाहर निकल रहे थे तभी यह विस्फोट हुआ ।
एक प्रत्यक्षदर्शी दाद खुदा ने कहा,“जोरदार धमाके की आवाज सुनकर कोर्ट में काम करने वाले अपने भाई की तलाश में मैं अदालत के पार्किंग स्थल की ओर भागा, पर वह जिंदा था । ” खुदा के मुताबिक “दुर्भाग्य से कई लोग मारे गये और हताहत हो चुके थे ।
” घटनास्थल पर खून के धब्बे फैले हुए हैं और इलाके से कई एंबुलेंस घटनास्थल की ओर जाती देखी गयीं ।गत माह तालिबान के बम विस्फोटकों ने शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में दोपहर बाद के व्यस्त समय में दो विस्फोट की घटनाओं काे अंजाम दिया था जिसमें 30 लोग मारे गये थे और 70 अन्य घायल हो गये थे ।विदेशी शक्तियों को बाहर करने और अमेरिका समर्थित सरकार को गिराने के लिए संघर्ष कर रहा इस्लामी आतंकवादी संगठन तालिबान ने गत 10 जनवरी को हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी ।