अफगानिस्तान : चुनावी रैली के दौरान विस्फोट, 12 की मौत

अफगानिस्तान के तखार प्रांत में शनिवार को एक चुनाव अभियान रैली के दौरान हुए विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई;

Update: 2018-10-14 01:04 GMT

काबुल। अफगानिस्तान के तखार प्रांत में शनिवार को एक चुनाव अभियान रैली के दौरान हुए विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। टोलो न्यूज की खबर के मुताबिक, नजिफा बेग युसुफी की अभियान रैली को निशाना बनाकर दोपहर बाद एक मोटरसाइकिल बम में विस्फोट किया गया। युसुफी तखार के रुस्ताख जिले से उम्मीदवार हैं।

प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता मोहम्मद जावाद हाजरी ने कहा, "महिला प्रत्याशी नजिफा बेग युसुफी चुनाव अभियान में व्यस्त थी, कि तभी करीब डेढ़ बजे उनके समर्थकों के बीच एक विस्फोट हुआ, जिसमें 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए।"

पुलिस ने कहा कि विस्फोट में मरने वालों में सुरक्षा बल के दो सदस्य शामिल हैं। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

इस महीने चुनाव अभियान प्रक्रिया के खिलाफ हुआ यह तीसरा हमला है। संसदीय चुनाव 20 अक्टूबर को होना है।

Full View

Tags:    

Similar News