एरो इंडिया 2019 में विमानों की शानदार कलाबाजी

बेंगलुरू में येलहांका बेस पर आज द्विवार्षिक एरो इंडिया 2019 एयर शो के 12वें संस्करण की शुरुआत हुई, जहां भारतीय वायु सेना (आईएएफ) विमानों ने शानदार करतब बाजी दिखाई;

Update: 2019-02-20 17:36 GMT

बेंगलुरू। बेंगलुरू में येलहांका बेस पर आज द्विवार्षिक एरो इंडिया 2019 एयर शो के 12वें संस्करण की शुरुआत हुई, जहां भारतीय वायु सेना (आईएएफ) विमानों ने शानदार करतब बाजी दिखाई।

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने पांच दिवसीय एयरस्पेस और डिफेंस एक्स्प्पो का उद्धाटन किया जहां आमंत्रित पांच हजार मेहमानों ने लड़ाकू जेट, हेलीकॉप्टर और नागरिक विमानों की शानदार कलाबाजी का अनुभव लिया। 

फ्रांसीसी डसॉल्ट एविएशन का मल्टी-रोल मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट राफेल इस शो का विजेता रहा जिसने अपने साहसिक हवाई करतबों का दिल जीत लिया। 

इस दौरान आईएएफ के फाइटर जेट विमानों ने सूर्य किरण एरोबेटिक्स टीम के पायलट विंग कमांडर साहिल गांधी के सम्मान में बुधवार को यहां एरो इंडिया 2019 के उद्घाटन पर 'मिसिंग मैन' फॉर्मेशन में उड़ान भरी। 

तेजस, जगुआर और सुखोई-30 विमानों ने साहिल गांधी के सम्मान में खाली स्थान के साथ उड़ान भरी। 

साहिल गांधी की एक दिन पहले एयर शो के लिए अभ्यास के दौरान दो विमानों की आपस में टक्कर के बाद मौत हो गई थी।

Full View

Tags:    

Similar News