विधानसभा चुनाव के लिए अलवर जिले में प्रशासन ने व्यवस्थाएं चाक चौबंद की

राजस्थान विधानसभा आम चुनाव में अलवर जिले की ग्यारह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शनिवार को होने वाले मतदान को शांति पूर्ण कराने के लिए प्रशासन ने अपनी व्यवस्थाएं चाक चौबंद की हैं।;

Update: 2023-11-24 13:18 GMT

अलवर । राजस्थान विधानसभा आम चुनाव में अलवर जिले की ग्यारह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शनिवार को होने वाले मतदान को शांति पूर्ण कराने के लिए प्रशासन ने अपनी व्यवस्थाएं चाक चौबंद की हैं।

इसके लिए शुक्रवार को राजकीय कला महाविद्यालय से मतदान दलों को रवाना किया गया। रवाना करने से पहले उन्हें अंतिम प्रशिक्षण दिया गया। अलवर के 11 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव में 2710 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर 27 लाख 41 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

शांतिपूर्ण मतदान के लिए अलवर की सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए पैरा मिलिट्री फोर्सेज की 50 कंपनियां तैनात की गई है जो संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी रखेंगे। सभी निर्वाचन क्षेत्र के लिए अलग-अलग पर्यवेक्षक आए हुए हैं जो इन पर विशेष निगरानी रखे हुए हैं।

बूथों से लेकर मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है। इस चुनाव में करीब 11 हजार से अधिक कर्मचारियों को लगाया गया है और 20 प्रतिशत कर्मचारी आरक्षित मतदान दलों में रखे गए हैं

जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि अंतिम प्रशिक्षण के बाद आज मतदान दल ईवीएम मशीनों सहित रवाना किए गए। सभी मतदान दलों के साथ सुरक्षाकर्मी भेजे जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि इन चुनावों में पर सुरक्षा बल, होमगार्ड सहित करीब साढ़े नौ हजार का सुरक्षा जाब्ता है।

हर विधानसभा मुख्यालय पर तीन पुलिस उपाधीक्षक, एक एएसपी सहित रिजर्व फोर्स लगाई गई है। जिन स्कूलों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं वहां निर्वाचन विभाग ने अवकाश घोषित किया है।

Tags:    

Similar News