भिण्ड में फूड फैक्ट्री पर प्रशासन का छापा
मध्यप्रदेश के भिंड में मिलावटखोरों पर कार्रवाई के अभियान के तहत जिला प्रशासन व खाद्य विभाग की टीम ने यहां औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में फूड फैक्ट्री पर छापा मारा है।;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-29 14:48 GMT
भिण्ड । मध्यप्रदेश के भिंड में मिलावटखोरों पर कार्रवाई के अभियान के तहत जिला प्रशासन व खाद्य विभाग की टीम ने यहां औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में फूड फैक्ट्री पर छापा मारा है।
फैक्टरी में खराब दूध खरीदकर घी, मिल्क पाउडर तैयार किया जा रहा था। टीम ने कल दूध, घी व अन्य खाद्य पदार्थ बनाने का सामग्री जब्त की है। हाईड्रोजन परऑक्साइड केमिकल भी बरामद किया गया है। यह केमिकल खाद्य पदार्थ में मिलाने पर स्वास्थ्य के लिए खतरनाक होता है। टीम ने खाद्य सामग्री के 10 सैंपल लिए हैं।
डिप्टी कलेक्टर ओमनाराण सिंह ने आज बताया कि पिछले कुछ दिनों से कलेक्टर छोटे सिंह को सूचना मिल रही थी कि मालनपुर में कुछ लोग नकली दूध, घी का कारोबार कर रहे हैं। इस दिशा में यह कदम उठाया गया। फैक्ट्री को सील कर दिया गया है।