जौनपुर में कोरोना पॉजिटिव मामले वाले क्षेत्रों में प्रशासन सतर्क

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कोरोना वायरस के चार पॉजिटिव मिलने पर जिला प्रशासन सतर्क हो गया;

Update: 2020-04-12 11:05 GMT

जौनपुर । उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कोरोना वायरस के चार पॉजिटिव मिलने पर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है।

जौनपुर के जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह रविवार को यहां कहा कि अबतक चार मामले आए हैं। जिन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव के मामले पाये गये है वहाँ पूरे एक किलोमीटर की क्षेत्र में स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इन क्षेत्रों में किसी को आने-जाने की इजाजत नहीं है, केवल स्वास्थ्य विभाग की टीम, सफाई की टीम , सैनिटाइजर करने वाली , डोर स्टेप डिलीवरी की टीम ही जा सकती है।

उन्होंने बताया कि देवरिया गांव में स्वास्थ विभाग की नौ टीमें बनाई गई है जो एक किलोमीटर क्षेत्र में आने वाले सभी 1236 घरों में 8238 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है ।

सिंह ने कहा कि लाल दरवाजा बड़ी मस्जिद और फिरोशेपुर क्षेत्र में 29 टीमें लगाई गई है जहां 3165 घर हैं। सभी घरों में स्वास्थ्य विभाग की टीम जाकर के स्वास्थ्य परीक्षण करेगी। जो संदिग्ध होंगे उनको अस्पताल में लाकर के उन का सैंपल लेकर जांच करा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इन तीनों क्षेत्रों में 29 टीमों ने 1611 घरों को 9582 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य पूरा कर लिया गया , इसमें दस में सर्दी जुकाम के लक्षण पाए गए हैं उनका सैमपिल लेकर के वाराणसी के बीएचयू में भेजा जाएगा।
 


Full View

Tags:    

Similar News