योगी आदित्यनाथ ने की मुठभेड़ में शहीद कांस्टेबल के परिजनों को 50 लाख देने की घोषणा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शामली के कैरानाा क्षेत्र में बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से शहीद कांस्टेबल अंकित तोमर की वीरता और साहस की प्रशंसा करते हुए उनके परिजनों;

Update: 2018-01-04 10:29 GMT

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शामली के कैरानाा क्षेत्र में बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से शहीद कांस्टेबल अंकित तोमर की वीरता और साहस की प्रशंसा करते हुए उनके परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है। 

मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए उनके परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि आर्थिक सहायता के रूप में 40 लाख रुपए शहीद की पत्नी को और 10 लाख रुपए उनके माता-पिता को दिए जाएंगे। 

गौरतलब है कि शामली के कैराना इलाके के जंधेड़ी गांव में मंगलवार की रात बदमाशों से हुई मुठभेड़ के दौरान कांस्टेबल अंकित तोमर गोली लगने से गंभीर रुप से घायल हो गया था। नोएडा के एक अस्पताल में उपचार के दौरान कल रात उनकी मृत्यु हो गई थी। 

Constable Ankit Tomar who received bullet injuries in yesterday's police encounter with criminals in Kairana in Shamli district passes away. Family to be receive ex-gratia of Rs 40 lakh for his family and Rs 10 lakh for his parents. pic.twitter.com/y0Og4at8Rd

— ANI UP (@ANINewsUP) January 3, 2018


 

Tags:    

Similar News