'शी' की सशक्त कहानी पर अदिति पोहनकर ने की बात

अभिनेत्री अदिति पोहनकर का कहना है कि नेटफ्लिक्स की आगामी सीरीज 'शी' एक महिला कॉन्सटेबल की सशक्त कहानी है, जिसे अपनी पहचान की तलाश रहती;

Update: 2020-03-04 17:57 GMT

मुंबई। अभिनेत्री अदिति पोहनकर का कहना है कि नेटफ्लिक्स की आगामी सीरीज 'शी' एक महिला कॉन्सटेबल की सशक्त कहानी है, जिसे अपनी पहचान की तलाश रहती है। सीरीज की कहानी भूमिका परदेसी नामक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मुंबई पुलिस में एक कॉन्सटेबल के पद पर कार्यरत है। भूमिका को एक वेश्या के रूप में एक ड्रग माफिया का पर्दाफाश करने के लिए भेजा जाता है, लेकिन इसके चलते वह खुद ही मुसीबतों में फंस जाती है।

अदिति सीरीज में भूमिका के किरदार में नजर आएंगी।

वह कहती हैं, "'शी' एक महिला कॉन्सटेबल की सशक्त कहानी है, जिसे ड्रग माफिया का पता लगाने के लिए वेश बदलकर भेजा जाता है।"

इसमें विजय वर्मा, विश्वास किनी सहित और भी कई सितारें हैं।

वायकॉम स्टूडियो के टिपिंग पॉइंट द्वारा निर्मित इस सीरीज को इम्तियाज अली ने लिखा है और आरिफ अली व अविनाश दास द्वारा इसे निर्देशित किया गया है। 20 मार्च से यह नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगा।

Full View

Tags:    

Similar News