आगरा के एडीजी के चालक की सड़क दुर्घटना में मृत्यु
उत्तर प्रदेश में आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) जोन के वाहन चालक सुग्रीव सिंह की मृत्यु हो गई ।;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-08 10:20 GMT
आगरा। उत्तर प्रदेश में आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) जोन के वाहन चालक सुग्रीव सिंह की मृत्यु हो गई ।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एडीजी आगरा जोन अजय आनंद के वाहन चालक 55 वर्षीय सुग्रीव सिंह रविवार रात करीब सवा दस बजे डयूटी समाप्त करने के बाद बाइक से अपने आवास शास्त्रीपुरम सिकंदरा जा रहे थे । सचदेवा कट के पास तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी ,जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।