महिला फरियादियों के लिए भिंड के थानों में बनेंगे अतिरिक्त कक्ष : एसपी

 मध्यप्रदेश के भिंड जिले के पुलिस थानों में पदस्थ महिला अधिकारी-कर्मचारी और महिला फरियादियों के लिए अब थानों में अतिरिक्त कक्ष (रिस्पेशन सेंटर) बनाए जाएंगे;

Update: 2019-01-10 12:52 GMT

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले के पुलिस थानों में पदस्थ महिला अधिकारी-कर्मचारी और महिला फरियादियों के लिए अब थानों में अतिरिक्त कक्ष (रिस्पेशन सेंटर) बनाए जाएंगे। 

पहले चरण में 12 थानों और 5 एसडीओपी कार्यालय में यह कक्ष बनाए जाएंगे। यहां के थाना प्रभारियों ने कक्ष बनाने के लिए जगह मुहैया कराई है। वहीं 14 थानों से कक्ष बनाने के लिए जगह चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं।

थानों में पदस्थ महिला कर्मचारियों को अलग से शौचालय या वेटिंग रूम नहीं होने के चलते परेशानी से जूझना पडता है। ऐसे में पुलिस अधीक्षक रूडोल्फ अल्वारेस ने पुलिस मुख्यालय को थानों और एसडीओपी ऑफिस में पृथक से कक्ष बनाने के लिए पत्र लिखा था। साथ ही थाना प्रभारियों से कक्ष बनाने के लिए प्रस्ताव मांगा था।

एसपी  अल्वारेस ने आज यहां बताया कि पहले चरण में 12 थानों और 5 एसडीओपी ऑफिस में अतिरिक्त कक्ष बनाए जाएंगे। इसमें 3 रूम रहेंगे। एक कक्ष रिस्पेशन, एक वेटिंगरूम और एक कक्ष महिला अधिकारी-कर्मचारी के आराम के लिए रहेगा। साथ ही इसी कक्ष में अटैच शौचालय व बाथरूम बनाया जाएगा।

जिले में वर्तमान में पुलिस लाइन और थानों में 124 महिला अधिकारी व कर्मचारी पदस्थ हैं।
 

Tags:    

Similar News