​​​​​​​ आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में उपेन्द्र कुशवाहा को मिली ज़मानत

उपेन्द्र कुशवाहा को आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में आज कटिहार की एक अदालत ने निजी मुचलके पर जमानत दे दी;

Update: 2017-04-24 13:36 GMT

कटिहार।  केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा को आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में आज कटिहार की एक अदालत ने निजी मुचलके पर जमानत दे दी ।

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रवि कुमार ने इस मामले में केन्द्रीय मंत्री  कुशवाहा को 10 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी। सुनवाई के दौरान श्री कुशवाहा न्यायालय में सशरीर उपस्थित थे ।

वर्ष 2009 में लोकसभा चुनाव के दौरान नगर थाना क्षेत्र के बाजार समिति प्रांगण में कुशवाहा की तस्वीर लगी पोस्टर लगाये जाने को लेकर तत्कालीन अनुमंडलाधिकारी रिषिकेश शर्मा ने नगर थाना में उनके खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया था । कुशवाहा इस मामले में पिछले आठ वर्ष से उपस्थित नहीं हो पा रहे थे ।
 

Tags:    

Similar News