कोरोना संकट के बीच एडम जम्पा और केन रिचर्डसन आईपीएल 2021 से हटे

 ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा और केन रिचर्डसन निजी कारणों से आईपीएल 2021 से हट गए;

Update: 2021-04-26 16:59 GMT

नयी दिल्ली।  ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा और केन रिचर्डसन निजी कारणों से आईपीएल 2021 से हट गए हैं। उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सोमवार को यह पुष्टि की। दोनों खिलाड़ी अब शेष टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक बयान जारी कर कहा, "एडम जम्पा और केन रिचर्डसन निजी कारणों से वापस ऑस्ट्रेलिया लौट रहे हैं और वे अब शेष सत्र के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।'' बेंगलुरु फ्रैंचाइजी ने दोनों खिलाड़ियों को हरसंभव मदद की पेशकश की है।

इन दोनों खिलाड़ियों से पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्र्यू टाई राजस्थान रॉयल्स का शिविर छोड़कर स्वदेश लौट गए थे जबकि भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने परिवार में कोविड की चिंता को देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स का बायो बबल छोड़ दिया है।

बेंगलुरु की टीम पांच मैचों में चार जीत के बाद तीसरे स्थान पर है। रिचर्डसन आईपीएल 2021 में एक मैच खेले थे जबकि जम्पा किसी मैच में भी एकादश का हिस्सा नहीं बन पाए।
 

Tags:    

Similar News