अदा शर्मा 'नच बलिए' के दक्षिण भारतीय संस्करण को जज करने को लेकर रोमांचित

अभिनेत्री अदा शर्मा का कहना है कि वह लोकप्रिय डांस शो 'नच बलिए' के दक्षिण भारतीय संस्करण में बतौर निर्णायक अनुबंधित किए जाने को लेकर बेहद रोमांचित;

Update: 2017-10-07 16:59 GMT

चेन्नई। अभिनेत्री अदा शर्मा का कहना है कि वह लोकप्रिय डांस शो 'नच बलिए' के दक्षिण भारतीय संस्करण में बतौर निर्णायक अनुबंधित किए जाने को लेकर बेहद रोमांचित हैं। 

शो के पहले एपिसोड की पहले ही शूटिंग कर चुकीं अदा ने अपने इस अनुभव को शानदार बताया। 

अदा ने अपने बयान में कहा, "मैं इस शो में जज बनने को लेकर बेहद रोमांचित हूं। मैंने सिर्फ चार तेलुगू फिल्में की हैं और अपने करियर में इतनी जल्दी इस तरह का मौका मिलना अद्भुत है। मैं इसका श्रेय दर्शकों को देती हूं और मुझे लोकप्रिय बनाने के लिए उनका शुक्रिया अदा करती हूं।" 

वह नृत्य आधारित रियेलिटी शो की मुरीद हैं। 

उन्होंने बताया कि वह 'सो यू थिंक यू कैन डांस', 'नच बलिए' और 'झलक दिखला जा' जैसे शो देखना पसंद करती हैं। 

अदा की पिछली फिल्म 'कमांडो-2' थी। वह 'कमांडो-3' में भी नजर आएंगी। 

Tags:    

Similar News