अभिनेता विनय आनंद का गाना 'इनल्लाह मा साबरीन' हुआ वायरल

बॉलीवुड के अभिनेता और गायक विनय आनंद ने बकरीद के मौके पर अपना नया गाना जारी किया है।;

Update: 2020-08-01 16:22 GMT

पटना/मुंबई | बॉलीवुड के अभिनेता और गायक विनय आनंद ने बकरीद के मौके पर अपना नया गाना जारी किया है। 'इनल्लाह मा साबरीन' बोल वाला यह गाना रिलीज के बाद से ही वायरल होने लगा है। इस गाने में विनय आनंद ने परवरदिगार की खूबियों से लोगों का तारूफ कराया है। गाने का लिरिक्स लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है और लोग इसे पसंद कर रहे हैं।

गाना 'इनल्लाह मा साबरीन' के लिरिक्स को संजय कबीर ने लिखा है। म्यूजिक ज्योति आनंद का है और इसे विनय आनंद ने गाया है और अपनी कंपनी फ्लाइंग हॉर्सेस म्यूजिक इंटरटेंमेंट से रिलीज किया है। इस गाने से पहले विनय आनंद ने अपनी कंपनी से कई गाने रिलीज किये हैं, जिसको दर्शकों ने खूब सराहा है। अब यह गाना भी श्रोताओं को खूब पसंद आ रहा है।

'इनल्लाह मा साबरीन' गाने को लेकर अभिनेता गोविदां के भांजे विनय आनंद ने बताया, "यह गाना मेरे दिल के करीब है। इस गाने को करते वक्त मुझे जितना मजा आया, उतना ही लोगों को सुनने में आएगा। बकरीद पर देशवासियों को मैंने यह गाना समर्पित किया है। उम्मीद है, मुझे आपका प्यार मिलेगा।"

Full View

Tags:    

Similar News