फिल्म 'शोले' में कालिया का रोल करने वाले एक्टर विजू खोटे का निधन
मराठी व हिंदी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता विजू खोटे का आज सुबह को निधन हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-30 12:54 GMT
मुंबई। मराठी व हिंदी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता विजू खोटे का आज सुबह को निधन हो गया। यह जानकारी उनके पारिवारिक सूत्र ने दी। वह 78 साल के थे और अपनी बहन व अभिनेत्री शुभा खोटे के साथ रहते थे।
हास्य भूमिकाओं के लिए प्रसिद्ध विजू 'शोले' फिल्म की लोकप्रिय पंक्तियां 'कितने आदमी थे?', 'दो सरकार' के लिए प्रसिद्ध थे। इस फिल्म में उन्होंने डाकू गब्बर सिंह के खास सहयोगी कालिया का किरदार निभाया था।
अपने छह दशक के करियर में खोटे ने करीब 300 फिल्मों में काम किया था। इसमें 'फिर हेरा फेरी', 'अंदाज अपना अपना' जैसी फिल्में शामिल हैं। उन्होंने कई टेलीविजन सीरियल और टीवी विज्ञापनों में भी काम किया है।