एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने खुदकुशी की
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आज आत्महत्या कर ली। सुशांत ने बान्द्रा में घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की।;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-14 14:44 GMT
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आज आत्महत्या कर ली। सुशांत ने बान्द्रा में घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की। हालांकि बान्द्रा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच करने में जुट गई है लेकिन सुसाइड की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है।
उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी। बड़े पर्दे पर उन्होंने केदारनाथ, एमएस धोनी जैसी कई अच्छी फिल्मों में मुख्य भूमिका में काम किया था। सुशांत सिंह राजपूत नए दौर के चमकते सितारों में गिने जाते रहे हैं।