89 वर्ष की आयु में अभिनेता रान्स हावर्ड का निधन
फिल्म निर्माता रॉन हॉवर्ड और अभिनेता क्लिंट हॉवर्ड के पिता अभिनेता रान्स हावर्ड का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-26 17:20 GMT
लॉस एंजेलिस। फिल्म निर्माता रॉन हॉवर्ड और अभिनेता क्लिंट हॉवर्ड के पिता अभिनेता रान्स हावर्ड का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
वेबसाइट 'वैराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, रॉन ने शनिवार को ट्विटर पर अपने पिता की मौत की जानकारी दी। फिल्मकार ने लिखा, "क्लिंट और मेरा सौभाग्य है कि हम रान्स हावर्ड की संतान हैं।"
रान्स अपने बेटे की 'अपोलो 13', 'ए ब्यूटीफुल माइंड', 'स्प्लैश', 'हाउ द ग्रिंच स्टोल क्रिसमस' और 'पैरेंटहुड' सहित कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
रान्स अभिनेत्री ब्रायस डलास होवार्ड और पैइगे होवार्ड के दादा थे। छोटे पर्दे पर वह 'सेइनफेल्ड', 'मर्डर शी रोट' और 'हैप्पी डेज' जैसे शोज में नजर आ चुके हैं।