अभिनेता राजपाल यादव छह महीने की सजा, जमानत मंजूर

बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव को कड़कडूमा अदालत ने छह महीने की जेल की सजा सुनाई है;

Update: 2018-04-23 17:54 GMT

नई दिल्ली।  बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव को कड़कडूमा अदालत ने छह महीने की जेल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने राजपाल यादव, उनकी पत्नी राधा राजपाल यादव और उनकी कंपनी के खिलाफ चेक बाउंस के सात मामलों में आज अदालत ने यह फैसला सुनाया ।

I respect the court's judgement, will appeal in the higher court: Rajpal Yadav on being granted bail in cheque bounce case. There were 7 cases against the actor & he has to pay Rs 1.60 crore fine per case. pic.twitter.com/7FKAMCNNKg

— ANI (@ANI) April 23, 2018


 

सजा सुनाये जाने के तुरंत बाद  अदालत ने राजपाल यादव की जमानत मंजूर कर ली है। राजपाल यादव पर सात मामले थे और उन पर प्रति मुकदमा 1.60 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उनकी पत्नी को प्रति मुकदमा 10 लाख रुपये जुर्माना देना होगा।

आपको बता दें कि यह मामला 2010 का है। अभिनेता ने 2010 में निर्देशक के तौर पर पहली बार फिल्म बनाने के लिए पांच करोड़ रुपए का कर्ज लिया था जिसे उन्होंने अदा नहीं किया। वर्ष 2010 में निर्देशक के तौर पर काम शुरू करने वाले राजपाल की फिल्म अता. पता. लापता 2012 में रिलीज हुई और बड़े पर्दे पर यह फ्लाप हो गई।


 

Tags:    

Similar News