'कसौटी ज़िन्दगी की 2' छोड़ रहे हैं पार्थ समथान, जानिए इस बड़े फैसले की वजह
टीवी शो कसौटी जिंदगी की में अनुराग बसु का किरदार निभा रहे पार्थ समथान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पार्थ ने शो को छोड़ने का फैसला कर लिया है क्योंकि वह अभी अपनी सेहत और बाकी प्रोजेक्ट्स पर फोकस करना चाहते हैं।;
By : एजेंसी
Update: 2020-08-15 15:41 GMT
इसी रिपोर्ट के मुताबिक शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर, पार्थ को अपना फैसला बदलने के लिए मना रही हैं। हालांकि खबर यह भी है कि प्रोडक्शन हाउस ने अनुराग के किरदार के लिए नए एक्टर की तलाश शुरू कर दी है। वैसे अभी इस बारे में चैनल या एक्टर की तरफ से कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई है।कुछ समय पहले पार्थ कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे जिसके बाद वह घर पर आराम कर रहे थे। अभी कुछ दिनों पहले ही पार्थ की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी थी। आपको बता दें की इससे पहले करण सिंह ग्रोवर,जो की मिस्टर बजाज का किरदार निभा रहे थे और हिना खान,जो की कोमोलिका बनी थी भी शो को छोड़ चुके हैं और उन्हें क्रमानुसार करण पटेल और आमना शरीफ ने रिप्लेस किया है.