फिल्म 'थोर' के अभिनेता इसाक ने आत्महत्या की

फिल्म थोर में अभिनय करने वाले अभिनेता इसाक कैपी ने आत्महत्या कर ली है;

Update: 2019-05-16 18:04 GMT

वाशिंगटन । फिल्म 'थोर' में अभिनय करने वाले अभिनेता इसाक कैपी ने आत्महत्या कर ली है। एरिजोना के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग ने यह जानकारी दी है। वह 42 वर्ष के थे।

यूएसए टूडे की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता ने एरिजोना के फ्लैगस्टाफ के पास एक पुल से राजमार्ग पर कूदकर जान दे दी।

उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में छोटे किरदार निभाए थे। 2011 में ब्लॉकबस्टर फिल्म 'थोर' में भी उन्होंने एक भूमिका निभाई थी। इसके अलावा 2009 में आई फिल्म 'टर्मिनेटर साल्वेशन' में उन्होंने बारबारोसा और इसी साल आई अन्य फिल्म 'फैनबॉयज' में गरफनकेल का किरदार निभाया था।
 

Full View

Tags:    

Similar News