अभिनेता अक्षय कुमार ने छोड़ा विमल का विज्ञापन, सार्वजनिक रूप से माफी मांगी
अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों बेहद विवादों में घिरे हुए हुए हैं और इसके चलते बीते कुछ दिनों से अक्षय की आलोचना जारी;
By : एजेंसी
Update: 2022-04-21 08:25 GMT
महाराष्ट्र। अभिनेता अक्षय कुमार कुछ से दिनों बेहद विवादों में घिरे हुए हुए हैं और इसके चलते बीते कुछ दिनों से अक्षय की आलोचना जारी। आपको बता दें कि यह विवाद पान मसाला निर्माता कंपनी विमल के विज्ञापन को लेकर हुआ है।
दरअसल अक्षय कुमार ने विमल पान मसाला के साथ हाल ही में बतौर ब्रांड एम्बेसडर डील साइन की है। अक्षय कुमार द्वारा पान मसाला कंपनी का विज्ञान करने से उनके चाहने वाले बहुत ही आहत हैं और सोशल मीडिया पर लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
हालांकि अक्षय कुमार ने अब मामले को संभालते हुए अपने फैंस और अन्य सभी से सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए आगे कोई भी ऐसी डील साइन ना करने की बात कही है।