आठ राज्यों को छोड़ हर राज्य में बढ़े कोरोना के सक्रिय मामले

देश में आठ राज्यों को छोड़ कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई है;

Update: 2020-08-27 11:19 GMT

नयी दिल्ली । देश में आठ राज्यों को छोड़ कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई है जिसके बाद देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या तेजी से बढ़कर 725,991 हो गई है।

इससे पहले बुधवार को सक्रिय मामलों का आंकड़ा 707,267 पर था जो आज 18724 से बढ़कर सवा सात लाख के पार पहुंच गया है।

देश में केवल अंडमान-निकोबार द्वीप, दादर-नगर हवेली एवं दमन- दीव, लद्दाख, मेघालय, मिज़ोरम, राजस्थान, सिक्किम और पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले घटे है जबकि शेष 27 प्रदेशों और राज्यों में मरीजों की संख्या बढ़ी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के रिकार्ड 75760 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33,10,235 हो गयी है। वहीं इस दौरान 1023 लोगों की मौत होने से मृतकाें की संख्या 60472 पर पहुंच गयी है। देश में स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 252,3771 हो गयी है जबकि कोरोना के सक्रिय मामले तेजी से बढ़ते हुए 725,991 पर पहुंच गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना से संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है:

राज्य........................सक्रिय...........स्वस्थ............मौत

अंडमान-निकोबार----- 635-------2309---------41

आंध्र प्रदेश---------92208---- 286720-------3541

अरुणाचल प्रदेश-------987-------2563---------- 5

असम------------ 19535---- 76962--------- 274

बिहार------------ 19823-----106361---------- 530

चंडीगढ़----------- 1539------1796------------41

छत्तीसगढ़--------- 10174-----14145---------- 231

दादरा- नगर हवेली

दमन-दीव--------- 364-------1862-------------2

दिल्ली-----------12520----148897----------4347

गोवा-------------3351------11511---------- 165

गुजरात----------14767------72282----------2945

हरियाणा--------- 9758------ 47613---------- 634

हिमाचल प्रदेश---- 1479------- 3810------------ 32

जम्मू- कश्मीर----- 7630------ 26193---------- 657

झारखंड--------- 10335-------22349---------- 362

कर्नाटक-------- 83627------211688--------- 5091

केरल---------- 22408-------41690---------- 257

लद्दाख----------- 846---------1580----------- 25

मध्य प्रदेश------- 12336------ 43246---------1282

महाराष्ट्र------- 173195----- 522427---------23089

मणिपुर---------- 1731------- 3829------------ 25

मेघालय--------- 1168-------- 874------------- 8

मिजोरम--------- 494--------- 473------------ 0

नागालैंड------- 1158------- 2611-------------- 9

ओडिशा -------24348-------62813---------- 441

पुड्डुचेरी--------- 4264------- 7486---------- 180

पंजाब ---------14640------30231----------1219

राजस्थान------ 14099------ 59579-----------992

सिक्कम--------- 407--------- 1076------------ 3

तमिलनाडु------ 52362-----338060--------- 6839

तेलंगाना------- 27600------ 86095----------788

त्रिपुरा---------- 3126------- 6697----------- 85

उत्तराखंड------- 4806------ 11524----------219

उत्तर प्रदेश----- 51317----- 148562-------- 3149

पश्चिम बंगाल--- 26954---- 117857---------2964

कुल----------725991---2523771---------60472

 

Full View

Tags:    

Similar News