आठ राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों को छोड़कर सभी में बढ़े कोरोना के सक्रिय मामले
देश में आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को छोड़ कर बाकी सभी में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है;
नयी दिल्ली । देश में आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को छोड़ कर बाकी सभी में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है जिसके कारण देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 831124 हो गई है।
देश में केवल अंडमान-निकोबार द्वीप, केरल, मणिपुर,पंजाब, नागालैंड, सिक्किम, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले घटे है जबकि शेष 27 प्रदेशों और राज्यों में मरीजों की संख्या बढ़ी है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 83,341 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 3,936,747 हो गया। इस दौरान 66,659 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या 3037151 हो गयी है तथा 1,096 लोगों की मौत से मरने वालों की संख्या 68,472 हो गयी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना से संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है:
राज्य........................सक्रिय...........स्वस्थ............मौत
अंडमान-निकोबार----- 352-------2823---------48
आंध्र प्रदेश---------103521---- 358009-------4200
अरुणाचल प्रदेश-------1400------3167----------7
असम------------ 27303---- 90700--------- 300
बिहार------------ 17319-----124976---------- 672
चंडीगढ़----------- 2119------2883------------63
छत्तीसगढ़--------- 18702-----18950---------- 315
दादरा- नगर हवेली
दमन-दीव--------- 294-------2154-------------2
दिल्ली-----------17692----160114----------4500
गोवा-------------4782------14361---------- 212
गुजरात----------16096------81055----------3062
हरियाणा--------- 13470-----55889---------- 740
हिमाचल प्रदेश---- 1708-------4859------------43
जम्मू- कश्मीर----- 8441------30759---------- 743
झारखंड--------- 15150------30886---------- 444
कर्नाटक-------- 96117------268035--------- 6054
केरल---------- 21582-------57728---------- 315
लद्दाख----------- 766---------2039----------- 35
मध्य प्रदेश------- 14888------ 52215---------1483
महाराष्ट्र------- 205774----- 612484---------25586
मणिपुर---------- 1803------- 4774-----------32
मेघालय--------- 1220-------- 1393------------- 13
मिजोरम--------- 369---------671------------ 0
नागालैंड------- 733------- 3224-------------- 9
ओडिशा -------25538------87351---------- 522
पुड्डुचेरी--------- 5042------10279----------260
पंजाब ---------15554------41271----------1690
राजस्थान------ 13912------ 71220-----------1095
सिक्कम--------- 430--------- 1304------------4
तमिलनाडु------ 52070-----386173---------7608
तेलंगाना-------32994------102024----------866
त्रिपुरा---------- 5475-------8212-----------129
उत्तराखंड------- 6871------15009----------300
उत्तर प्रदेश----- 57598----- 185812--------3691
पश्चिम बंगाल--- 24039----144248---------3394
कुल---------- 831124-----3037151---------68472