केरल में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 1.86 लाख
केरल में गुरूवार को कोरोना के सक्रिय मामले घट कर 1.86 लाख के करीब रह गए हैं;
तिरुवनंतपुरम। केरल में गुरूवार को कोरोना के सक्रिय मामले घट कर 1.86 लाख के करीब रह गए हैं।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 22,182 नये मामले दर्ज किये जाने से संक्रमितों की कुल संख्या 44,46,228 हो गयी और 178 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 23,165 पहुंच गया।
सूत्रों के मुताबिक इस महामारी से 26,563 और लोग संक्रमणमुक्त हुए जिसके बाद स्वस्थ लोगों की संख्या बढ़ कर 42,36,309 हो गयी।
इस दौरान सक्रिय मामलों में 4,600 की गिरावट के बाद ऐसे मामलों की संख्या घट कर अब 1,86,190 रह गई है। दैनिक नये मामलों, स्वस्थ एवं मौत के मामलों के साथ-साथ कुल सक्रिय मामलों में केरल पूरे देश में फिलहाल पहले स्थान पर है।
पिछले 24 घंटों के दौरान 1,21,486 स्वैब नमूनों को जांच के लिए भेजा गया ।
वर्तमान में राज्य में 5,54,807 लोग निगरानी में हैं जिनमें से 5,27,791 अपने घरों या संस्थागत क्वारंटीन केंद्रों और 27,016 अस्पतालों में हैं। आज 1,881 लोगों को संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।