5-जी नेटवर्क की टेस्टिंग को लेकर अफवाह फैलाने पर होगी कार्रवाई
सोशल मीडिया पर कोरोना संक्रमण के पीछे 5-जी नेटवर्क की टेस्टिंग को लेकर फैलायी जा रही अफवाह पर गंभीर रूख अपनाते हुए पुलिस ने शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का फैसला किया है
By : एजेंसी
Update: 2021-05-09 02:42 GMT
लखनऊ। सोशल मीडिया पर कोरोना संक्रमण के पीछे 5-जी नेटवर्क की टेस्टिंग को लेकर फैलायी जा रही अफवाह पर गंभीर रूख अपनाते हुए पुलिस ने शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का फैसला किया है।
अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने राज्य के सभी पुलिस प्रमुखों को पत्र लिख कर निर्देश दिये है कि 5 जी नेटवर्क टेस्टिंग को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें। उन्होने कहा कि इटली में कोरोना से हुई मौतों को 5 जी नेटवर्क टेस्टिंग के कारण बताकर व्हाट्सएप और फेसबुक पर अफवाह फैलायी जा रही है।
उन्होने 5 जी नेटवर्क टेस्टिंग के नाम पर अफवाह पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।