2 झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई

 मुख्यालय के निकटतम गांव पूंजीपथरा में सक्रिय झोला छाप डॉक्टरों के द्वारा थाने से महज कुछ ही दूरी पर बकायदा क्लिनिक खोल कर साशन से मिलने वाली मुफ्त दवाइयों के बेचे जाने का एक आपराधिक मामला सामने आया;

Update: 2017-10-18 13:25 GMT

रायगढ़।  मुख्यालय के निकटतम गांव पूंजीपथरा में सक्रिय झोला छाप डॉक्टरों के द्वारा थाने से महज कुछ ही दूरी पर बकायदा क्लिनिक खोल कर साशन से मिलने वाली मुफ्त दवाइयों के बेचे जाने का एक आपराधिक मामला सामने आया है।

इस सम्बंध में ग्रामीणों ने बताया कि गांव में मलेरिया कार्यकर्ता उपेंद्र प्रसाद बेहरा जो मूलत: ग्राम राबो का रहने वाला है.इसे साशन से ग्रामीणों को मुफ्त दवा वितरण करने को दिया जाता है,यह व्यक्ति ग्रामीणों से इलाज के नाम पर न केवल मोटी रकम वसूल करता है,साथ ही साशन की दवाई जो नॉट फ़ॉर सेल  (विक्रय योग्य नही) की दवाओं का अतिरिक्त पैसा लेता है.चुकी पूंजीपथरा बड़ी जनसंख्या वाला गांव है,जिसके आसपास 10 से अधिक अन्य छोटे-बड़े गांव भी है।इन जगहों से बड़ी संख्या में पीड़ित ग्रामीण मजबूरी में बेहरा क्लिनिकपूँजीपथरा में इससे इलाज करवाते है.जबकि कई ग्रामीणों को इसके गलत इलाज से बड़ा शारीरिक नुकसान भी उठाना पड़ा है.यही नही मलेरिया कार्यकर्ता बेहरा के द्वारा स्थानीय झोला छाप डॉक्टरों को भी सरकारी दवाएं जो बिक्री के लिए नही हैं,उन्हें बेचने के लिए उपलब्ध कराता है।  

इस क्रम में अग्रिम कारवाही के रायगढ़ सी एम ओ को जानकारी प्रेषित की गई है। आपने सूचना मिलते ही घरघोड़ा के बी एम ओ डॉ बी एस पैंकरा को अवैध क्लिनिक एवं साशकीय दवाओं की जप्ती कार्यवाही के लिए पूँजीपथरा भेज दिया है.खबर लिखे जाने तक घरघोड़ा से बी एम ओ के नेतृत्व में साशकीय टीम उक्त अवैध क्लिनिक को सील करने पहुंच गई थी.जिसके द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध क्लिनिक से साशकीय दवाइयां जप्त की गई.मौके पर पूँजीपथरा पुलिस ने भी अग्रिम कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई थी।  

होगी कार्रवाई-बीएमओ डा. पैकरा

मलेरिया कार्यकर्ता के द्वारा अवैध क्लिनिक संचालन एवं सरकारी दवाई बेचे जाने की जानकारी आपके माध्यम से सीएमओ रायगढ़ को प्राप्त हुई। हमने उनके निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए,क्लिनिक सील कर सरकारी आपत्ति जनक अन्य दवाओं सहित क्लिनिक में रखे सामान की जप्ती कर ली है,इस बार हम दोषी पाये गए झोला छाप डॉक्टरों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की अनुशंसा पुजीपथरा थाने को करेंगे। 
जप्त दवाओं की जांच उपरांत तहत मामला बनाया जाएगा। 

Full View

Tags:    

Similar News