उप्र :अपराधियों से सांठगांठ के आरोप में पांच चौकीदारों पर कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में अपराधियों से सांठगांठ करने और अपराध नियंत्रण में लापरवाही करने के आरोप में पांच चौकीदारों की बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू की गई;

Update: 2018-06-03 13:05 GMT

सिद्धार्थ नगर । उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में अपराधियों से सांठगांठ करने और अपराध नियंत्रण में लापरवाही करने के आरोप में पांच चौकीदारों की बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू की गई है।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया की जिन चौकीदारों की बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू की गई है उनमें पथरा थाने में तैनात रामकिशन, जोगिया थाने में तैनात अकबर अली और दिनेश, चिलिया थाने में तैनात अजय कुमार और गोल्हौरा थाने में तैनात रामजियावन शामिल हैं।

उन्होंने ने बताया कि इन चौकीदारों को पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
 

Tags:    

Similar News