'पूर्व मंत्री के खिलाफ समुद्र तट पर वाहन चलाने पर कार्रवाई हो'

गोवा के पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर ने मंगलवार को पुलिस से पूर्व मंत्री के खिलाफ समुद्र तट पर वाहन चलाने और वाटर स्पोर्ट्स संचालक के साथ अभद्रता करने पर कार्रवाई का आग्रह किया है;

Update: 2018-03-13 21:59 GMT

पणजी। गोवा के पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर ने मंगलवार को पुलिस से पूर्व मंत्री के खिलाफ समुद्र तट पर वाहन चलाने और वाटर स्पोर्ट्स संचालक के साथ अभद्रता करने पर कार्रवाई का आग्रह किया है। मनोहर ने संवाददाताओं से कहा, "अगर राजनीतिज्ञ तटों पर कार चलाना शुरू देंगे तो स्थानीय लोग भी ऐसा करने लगेंगे। किसी को ऐसा करने की अनुमति नहीं होनी चाहिए। पुलिस को इन मामलों में कार्रवाई करनी चाहिए।"

उन्होंने कहा कि गोवा के तटों पर वाहनों को चलाने की अनुमति नहीं होनी चाहिए। सोशल मीडिया पर सोमवार को जारी हुए एक वीडियो में राज्य के पूर्व पर्यटन मंत्री फ्रांसिस्को पाचेको बेतलाबाटिम-उत्रोदा तट पर रविवार को अपनी एसयूवी कार चलाते नजर आ रहे हैं। 

वीडियो में पाचेको वाटर स्पोर्ट्स संचालक मेलरॉय डा सिल्वा से तकरार करते भी नजर आ रहे हैं।  वहीं, पाचेको ने दावा किया कि वह अपने बीमार दोस्त को लेने के लिए उत्रोदा तट पर एसयूवी लेकर गए थे।

पाचेको ने कहा, "आम एम्बुलेंस समुद्र तटों पर नहीं चल सकती। अगर मैंने समुद्र तट पर गाड़ी चलाकर कानून तोड़ा है तो मैं अधिकारियों को इसका भुगतान करने के लिए तैयार हूं।"

वीडियो में पाचेको समुद्र तट पर बनी झोपड़ी में अपने मित्रों संग बैठे नजर आ रहे हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News