युवती पर एसिड अटैक, गंभीर रुप से घायल

उत्तर प्रदेश में देवरिया के कोतवाली शहर क्षेत्र में आज मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक युवती पर तेजाब डाल कर गंभीर रुप से घायल कर दिया;

Update: 2017-07-31 14:59 GMT

देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया के कोतवाली शहर क्षेत्र में आज मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक युवती पर तेजाब डाल कर गंभीर रुप से घायल कर दिया।

पुलिस अधीक्षक राजीव मल्होत्रा ने बताया कि बरहज क्षेत्र के अमांव गांव निवासी एक युवती शहर में किसी काम से जा रही थी।

इस बीच भटवलिया चौराहे के पास मोटरसाइकिल सवार तीन युवको ने उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई।

युवती की चीखने की आवाज सुनकर पुलिस अधीक्षक आवास पर तैनात पुलिसकर्मियों ने आनन फानन में युवती को अस्पताल पहुंचाया।

सूत्रों ने बताया कि अस्पताल में भर्ती युवती ने बताया कि उसके गांव के कुंवर और अशोक से पारिवारिक झगड़ा है।

उसके खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी मुकदमा वापस लेने के लिये दबाव बना रहे थे।

आशंका है कि उन्ही लोगों ने युवती पर तेजाब फेंका होगा। श्री मल्होत्रा ने बताया कि पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Tags:    

Similar News