मुरादाबाद स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी युवक को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया;
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी युवक को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
जीआरपी मुरादाबाद ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन से रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले युवक की पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी। जीआरपी मुरादाबाद निरीक्षक पंकज पंत के नेतृत्व में एक टीम ने चेकिंग के दौरान आरोपी युवक आशुतोष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से वह मोबाइल भी बरामद कर लिया जिसस उसने स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी थी।
उन्होंने बताया कि पिछले दिनों धमकी मिलने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। गिरफ्तार आरोपी फिलहाल बिलारी (मुरादाबाद) रेलवे के सरकारी आवास राजा का सहसपुर में रह रहा है। वह मूल रुप से हरदोई का रहने वाला है।