रायबरेली में दोहरे हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में रायबरेली के नसीराबाद इलाके में पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के साथ हत्यारे को गिरफ्तार किया है

Update: 2020-10-05 01:34 GMT

रायबरेली। उत्तर प्रदेश में रायबरेली के नसीराबाद इलाके में पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के साथ हत्यारे को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक रविवार को बताया कि पिछले दिनों नसीराबाद इलाके में एक 42 वर्षीय महिला शफीकुल निशा और उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी तमन्ना बानो उर्फ खुशी की धारदार हथियार से हत्या हो गयी थी। मृतका के पति जमील अहमद ने पुलिस को सूचित किया था कि उसकी बीबी और बेटी की उस समय हत्या कर दी जब कि वह अपनी रिश्तेदारी मे गया हुआ था।

उन्होने बताया कि मृतका के पति जमील अहमद ने इस हत्याकांड में अपने ही परिवार के कुछ लोगो पर शक जाहिर किया, जिनसे उसका विवाद चल रहा था। पुलिस अधीक्षक ने मामले के खुलासे के लिए पांच अलग अलग टीम गठित की थी। पुलिस ने इस सिलसिले में रिश्तेदार सैफ उर्फ इमरान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया।

पुलिस ने बताया कि हत्यारा स्मैक और नशे का आदी है और हत्या के बाद चोरी के जेवर बेचने जा रहा था।

Full View

Tags:    

Similar News