जौनपुर में करीब से पैसा लेने पर आरोपी कोटेदार व सुपरवाइजर निलंबित

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में गरीबों को मुफ्त राशन देते समय अवैध रूप से पैसा वसूलने के आरोप में कोटेदार और सुपरवाइजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें निलंबित कर दिया;

Update: 2020-04-03 09:47 GMT

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में गरीबों को मुफ्त राशन देते समय अवैध रूप से पैसा वसूलने के आरोप में कोटेदार और सुपरवाइजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें निलंबित कर दिया ।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए जारी देशव्यापी जारी लाॅकडाउन के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने लाल कार्ड धारक गरीबों को मुफ्त में राशन देने का ऐलान किया है। इसी क्रम में दो अप्रैल से गरीबों को मुफ्त में अनाज वितरण शुरू किया गया। इसकी निगरानी के लिए खुद जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने दुकानों पर जाकर जायजा लिया था।

उन्होंने बताया कि नगर के जहांगीराबाद के कोटेदार सोमेश गुप्ता सरकार के आदेश को धता बताते हुए प्रति कार्ड धारक से 30-30 रूपये वसूलना शुरू कर दिया। इसकी शिकायत जिलाधिकारी को मिली तो उन्हें जिलापूर्ति अधिकारी को जांच का आदेश दे दिया। जांच पड़ताल में शिकायत सही पाये जाने पर कोटेदार और वितरण की देखरेख में लगे सुपरवाइजर के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। उसके बाद दोनों को निलंबित कर दिया।

Full View

Tags:    

Similar News