RSS के सूत्रों के मुताबिक येद्दियुरप्पा को जल्द ही हटाया जाएगा: सिद्धारमैया
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सूत्रों का हवाला देते हुए रविवार को दोहराया कि मुख्यमंत्री बी एस येद्दियुरप्पा को अप्रैल तक उनके पद से हटाकर किसी और को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी जाएगी;
मैसूर। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ(आरएसएस) के सूत्रों का हवाला देते हुए रविवार को दोहराया कि मुख्यमंत्री बी एस येद्दियुरप्पा को अप्रैल तक उनके पद से हटाकर किसी और को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी जाएगी।
सिद्धारमैया ने यहां पत्रकारों को बताया“ येद्दियुरप्पा को अप्रैल तक उनके पद से हटा दिया जाएगा और मुझे यह जानकारी संघ के लोगों से लोगों से मिली है।”
उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि चाहे कोई कितना भी बड़ा नेता हो , वह इस बात को नहीं बताएगा कि पार्टी में कौन सा बदलाव हो रहा है क्योंकि यह पार्टी अनुशासन के खिलाफ है।
उन्होंने सीडी मामले की न्यायिक जांच की मांग करते हुए कहा “ चूंकि यह सत्तारूढ़ पार्टी के मंत्री ने खुलासा किया था और इसमें कांग्रेस -जद(एस) गठबंधन सरकार को गिराने के लिए ‘कथित कमल अभियान” के लिए धन की बात कही गई है। लोग यह जानना चाहते हैं कि इस सीडी में आखिर ऐसा क्या है।”