हावड़ा-मुंबई मेन लाइन में हादसा, उरकुरा स्टेशन में ट्रेन पटरी से उतरी
हावड़ा.मुंबई मेन लाइन में राजधानी रायपुर के करीब उरकुरा रेलवे स्टेशन में एक ट्रेन के पटरी से उतरने की खबर है,रेलवे के उच्च पदस्थ सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2021-08-09 10:19 GMT
रायपुर। हावड़ा.मुंबई मेन लाइन में राजधानी रायपुर के करीब उरकुरा रेलवे स्टेशन में एक ट्रेन के पटरी से उतरने की खबर है,रेलवे के उच्च पदस्थ सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर से छिंदवाड़ा जा रही मालगाड़ी के एक डिब्बे के दो चक्के पटरी से उतर गए गए है ये हादसा मिडिल लाइन में होना बताया जा रहा है । इस हादसे में ट्रैक को भी काफी छति पहुंची ह सूत्र बताते है कि बड़ी संख्या में स्लीपर्स में क्रेक देखे गए है वहीं हादसे के बाद मौके पर रेलवे के आला अधिकारियों के भी पहुंचने की सूचना है।