एसीबी ने अपने ही इंस्पेक्टर को 18 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा

गुजरात पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने मंगलवार को अपने ही दल के एक इंस्पेक्टर को यहां एक व्यक्ति से 18 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2019-12-25 02:20 GMT

अहमदाबाद। गुजरात पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने मंगलवार को अपने ही दल के एक इंस्पेक्टर को यहां एक व्यक्ति से 18 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

एसीबी के सहायक निदेशक डीपी चुडास्मा ने यूनीवार्ता को बताया कि जूनागढ़ में एसीबी कार्यालय में तैनात इंस्पेक्टर डीडी चावड़ा ने गोचर भूमि से जुड़े एक मामले में एक व्यक्ति को आरोपी नहीं बनाने के लिए यह रिश्वत मांगी थी।

.गुप्त सूचना के आधार पर आज अहमदाबाद में सनातन चौक के पास से एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।

Full View

Tags:    

Similar News