एकेडमी के चौकीदार की संदिग्ध हालत में मौत
सोरखा स्थित रेडियम एकेडमी में तैनात गार्ड की सोमवार शाम संदिग्ध हालत में मौत हो गई;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-07-27 16:47 GMT
नोएडा। सोरखा स्थित रेडियम एकेडमी में तैनात गार्ड की सोमवार शाम संदिग्ध हालत में मौत हो गई। एकेडमी स्टॉफ गार्ड को जिला अस्पताल ले गए।
जहां डॉक्टर ने जांच के बाद गार्ड को मृत घोषित कर दिया।