एसी मिलान के मालदिनी और उनका बेटा डेनियल कोरोना से पीड़ित

इटली सेरी एक क्लब एसी मिलान और इटली के दिग्गज फुटबालर पोओलो मालदिनी तथा उनके बेटे डेनियल कोरोनावायरस महामारी से संक्रमित पाए गए;

Update: 2020-03-22 16:50 GMT

मिलान । इटली सेरी एक क्लब एसी मिलान और इटली के दिग्गज फुटबालर पोओलो मालदिनी तथा उनके बेटे डेनियल कोरोनावायरस महामारी से संक्रमित पाए गए है। इटालियन क्लब एसी मिलान ने एक बयान में इसकी जानकारी दी। क्लब ने कहा, एसी मिलान पुष्टि करता है कि क्लब के तकनीकी निदेशक मालदिनी एक व्यक्ति के संपर्क में आए थे, जोकि कोरोनावायरस से संक्रमित था और अब उनके अंदर भी इसके लक्षण दिखाई देने लगे है।

क्लब ने आगे कहा, शुक्रवार को उनका टेस्ट हुआ,जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए है। एसी मिलान की युथ टीम के लिए खेलने वाले उनके बेटे और फारवर्ड डेनियल भी पॉजिटिव पाए गए है। डेनियल मिलान की फस्र्ट टीम के साथ अभ्यास कर चुके है।

मिलान ने साथ ही कहा कि दोनों ठीक हैं और वे पहले ही दो सप्ताह का एकांतवास पूरा कर चुके है और अब वे जबतक पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते है तब तक वे खुद को एकांतवास में ही रखेंगे।

इटली में कोरोनावायरस के इस महामारी से अब तक 4900 लोगों की मौत हो चुकी है।

Full View

Tags:    

Similar News