छात्र संघ के लिए एबीवीपी, एनएसयूआई ने उतारे पैनल
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व एनएसयूआई के उम्मीदवारों के नाम तय हो गए हैं;
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व एनएसयूआई के उम्मीदवारों के नाम तय हो गए हैं। एबीवीपी ने जहां राज्य स्तर के वेट लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल विजेता रजत चौधरी को अध्यक्ष पद पर उतारा है तो एनएसयूआई ने रॉकी तुसीद को मैदान में भेजा है। मोतीलाल नेहरू एमए पॉलिटिकल साइंस कर रहे रजत चौधरी तुगलकाबाद गांव से हैं और देशबन्धु कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई कर चुके हैं। जबकि रॉकी एमए, बुद्धिज्म के छात्र हैं।
उपाध्यक्ष के लिए एबीवीपी ने वेंकटेश्वर कॉलेज के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी पार्थ राणा को व एनएसयूआई ने कुनाल सहरावत को उम्मीदवार बनाया है। सचिव पद के लिए दो छात्राओं को उतारा गया है और दोनो ही लॉ फैकल्टी से हैं। एबीवीपी ने गाजियाबाद निवासी लॉ की छात्रा महामेधा नागर को और मीनाक्षी मीणा को एनएसयूआई ने पैनल में शामिल किया है। संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी के बीए फर्स्ट ईयर के छात्र उमाशंकर, लॉ फैकल्टी के एनएसयूआई के अविनाश यादव से भिड़ेंगे। बता दें कि इस बार डूसू के लिए मंगलवार, 12 सितम्बर को मतदान होगा और दोनों प्रमुख छात्र संगठनों ने पूरी ताकत से लड़ाई की तैयारियंा शुरू कर दी हैं।