बॉब बिस्वास के किरदार में नजर आएंगे अभिषेक
अभिनेता अभिषेक बच्चन को एक नया प्रोजेक्ट मिला है। वह 2012 की थ्रिलर फिल्म 'कहानी' के लोकप्रिय काल्पनिक चरित्र बॉब बिश्वास की भूमिका निभाते नजर आएंगे;
मुंबई। अभिनेता अभिषेक बच्चन को एक नया प्रोजेक्ट मिला है। वह 2012 की थ्रिलर फिल्म 'कहानी' के लोकप्रिय काल्पनिक चरित्र बॉब बिश्वास की भूमिका निभाते नजर आएंगे। शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट सुजॉय घोष के बाउंड स्क्रिप्ट प्रोडक्शन के साथ इस स्पिन-ऑफ फिल्म का निर्माण करेगी जिसमें बॉब बिश्वास फिल्म का मुख्य किरदार होगा।
इस खबर की घोषणा करते हुए शाहरुख ने सोशल मीडिया पर सोमवार को लिखा, "बॉब बिश्वास 'इसे मारने' आ रहा है। बॉब बिश्वास को लाने के लिए बाउंड स्क्रिप्ट प्रोडक्शन के साथ जुड़ने को लेकर खुश हूं।"
#BobBiswas is coming to 'kill it!'
Happy to associate with Bound Script Production to bring #BobBiswas, played by @juniorbachchan and directed by Diya Annapurna Ghosh. @RedChilliesEnt @gaurikhan @sujoy_g @_GauravVerma https://t.co/uUgNPGJzws
दिया अन्नपूर्णा घोष निर्देशित फिल्म में काम करने को लेकर अभिषेक बच्चन बेहद उत्साहित हैं।
उन्होंने कहा, "अपनी नई फिल्म का ऐलान करने को लेकर बहुत रोमांचित हूं। बॉब बिस्वास..नमस्कार।"
फिल्म की शूटिंग 2020 की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है।