निकाय चुनाव के जरिये यूपी में अपनी पैठ मजबूत करेगी आप

 स्थानीय निकाय चुनाव के जरिये उत्तर प्रदेश में अपनी पैठ मजबूत करने की जद्दोजहद में जुटी आप ने एलान किया है कि इस चुनाव में पार्टी का घोषणा पत्र जनता से रायशुमारी कर तैयार किया जायेगा;

Update: 2017-09-17 18:09 GMT

लखनऊ। स्थानीय निकाय चुनाव के जरिये उत्तर प्रदेश में अपनी पैठ मजबूत करने की जद्दोजहद में जुटी आम आदमी पार्टी (आप) ने एलान किया है कि इस चुनाव में पार्टी का घोषणा पत्र जनता से रायशुमारी कर तैयार किया जायेगा। 

आज यहां सम्पन्न अवध प्रान्त राज्य कार्यकारिणी की बैठक पार्टी में निकाय चुनाव संगठन विस्तार जैसे कई मुद्दों पर अहम फैसले लिए गये।  पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने बताया कि नगर निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी जनता से राय लेकर अपना घोषणा पत्र बनाएगी। इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता अगले एक सप्ताह के अन्दर गली मोहल्ले में जाकर बुनियादी समस्याओं पर लोंगो से राय लेकर प्रदेश कार्यालय को भेजेंगे। 

उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर चली बैठक में संगठन संयोजिका ब्रजकुमारी को कानपुर दक्षिणी, रायबरेली, अमेठी, उन्नाव सीतापुर, हरदोई, सभाजीत सिंह को फैजाबाद, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती, अभिषेक मिश्रा को लखनऊ, राजबहादुर को फर्रुखाबाद, डॉ. सचिन्द्र वर्मा को अम्बेडकर नगर, आमोद सेंगर को कानपुर देहात कन्नौज, वेद प्रकाश को इटावा, पंकज सिंह को औरैया, डॉ. एस पी. सिंह कानपुर उत्तरी, जावेद ज़मील को लखीमपुर खीरी, बृजेश तिवारी को गोंडा बलरामपुर जिले का प्रभारी बनाया गया। अनुज पाठक को कार्यालय प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई। 

Tags:    

Similar News