भाजपा के मामले में दखल न दे आप

दिल्ली भाजपा प्रभारी श्याम जाजू ने कहा कि केजरीवाल ने साढ़े चार साल तक दिल्ली के लोगों से जो वादे किए थे उन्हें पूरी करने में फेल हो गए हैं;

Update: 2019-09-03 00:28 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को दिल्ली भाजपा प्रभारी श्याम जाजू, पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल एवं नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी द्वारा भाजपा के अंतदरूनी मामलों में लगातार की जा रही दखलांदाजी पर कड़ा एतराज जताया गया।

दिल्ली भाजपा प्रभारी श्याम जाजू ने कहा कि केजरीवाल ने साढ़े चार साल तक दिल्ली के लोगों से जो वादे किए थे उन्हें पूरी करने में फेल हो गए हैं और उनको अपनी राजनीतिक जमीन पूरी तरह से खिसकती नजर आ रही है इसलिये सुर्खियों में बने रहने के लिए भारतीय जनता पार्टी के अंदरूनी मामले उठा रहे हैं। भाजपा अपने नेताओं का कार्यक्षेत्र बांटने के लिए सक्षम है।

केजरीवाल को अपनी पार्टी की चिंता करनी चाहिए। केजरीवाल को भाजपा के अंदरूनी मामलों में दखल देने की बजाए अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। केजरीवाल के विधायकों पर 140 गंभीर मामले दर्ज हैं जिसमें बलात्कार, मनी लांडरिंग, रिश्वत, फर्जी डिग्री, घरेलू हिंसा सहित बेहद ही संगीन मामले हैं जिसमें तीन विधायकों को सजा हो चुकी है और केजरीवाल सहित 16 विधायक चार्ज शीटेड हैं जिन पर जांच के बाद एजेंसियां कार्रवाई करेंगी।

जाजू ने कहा कि इनते गंभीर मामलों में लिप्त विधायकों पर केजरीवाल ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्हें अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए क्योंकि आने वाले विधानसभा चुनाव में दिल्ली की जनता उनसे पूछेगी कि आपने अपने कार्यकाल में दिल्ली के विकास के लिए क्या किया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा कि केजरीवाल उस दिन से बौखला गए हैं जिस दिन से पुराने पानी के बिलों पर लगी पेनाल्टी को सरकार द्वारा बसूले जाने को वापस करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया। 

Full View

Tags:    

Similar News