आम आदमी पार्टी ने जारी की छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के लिए 31 उम्मीदवारों की दूसरी सूची
आम आदमी पार्टी (आप) ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के लिए 31 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की;
रायपुर। आम आदमी पार्टी (आप) ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के लिए 31 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।
.@AAPChhattisgarh
Announces second list of 31 #AAPCGCandidates.
Gives priority to Party Volunteers, Engineers,Advocates, RTI Activists, Teachers.#लड़ेंगे_जीतेंगे pic.twitter.com/WYS83CraMK
दिल्ली सरकार में मंत्री व वरिष्ठ पार्टी नेता गोपाल राय ने दूसरी सूची जारी की। इसमें इंजीनियरों, वकीलों, आरटीआई कार्यकर्ताओं व शिक्षकों के नाम हैं। इसमें महिलाओं को भी प्राथमिकता दी गई है।
गोपाल राय राज्य के पार्टी प्रभारी हैं। पार्टी की राज्य में सभी 90 सीटों पर लड़ने की योजना है।
आप ने 31 उम्मीदवारों की पहली सूची 21 मई को जारी की थी।