Gujrat Assembly Election 2022: गुजरात चुनाव के लिए AAP ने जारी 15वीं लिस्ट, जानिए किसे कहां से मिला टिकट
चुनाव की तारीखों के एलान के बाद आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 15वीं लिस्ट लिस्ट जारी कर दी है।;
Gujrat Election: गुजरात में चुनाव तारीखों के एलान के बाद सभी पार्टियां एक्शन मूड में आ चुकी है। इसी सिलसिले में गुजरात में चुनाव की तारीखों के एलान के बाद आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 15वीं लिस्ट जारी कर दी है। आम आदमी पार्टी ने 15वीं लिस्ट में 3 नामों की घोषणा की है।
आम आदमी पार्टी ने गुजरात सभा विधानसभा चुनाव के लिए सिद्धपुर से महेंद्र राजपूत, मातर से लालजी परमार और उधना से महेंद्र पाटिल को टिकट दिया है।
गुजरात में होने वाले चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने बीते दिनों अपनी 14वीं लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने 10 नामों की घोषणा की थी। गुजरात में आम आदमी पार्टी (AAP) ने विरचंदभाई चावड़ा, विशाल त्यागी, हेमंत खावा, देवेंदर सोलंकी, सेजलबेन खूंट, खुमानसिंह गोहिल, अरुण गोहिल, परेश पटेल, प्रदीपकुमार मिश्रा और अशोक मोहनभाई पटेल को टिकट दिया है।
गुजरात विधासभा चुनाव को लेकर अपने सीएम पद के नाम को लेकर घोषणा कर चुकी है। केजरीवाल ने ऐलान किया है कि ईसुदान गढ़वी गुजरात में आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार होंगे। गुजरात में ईशुदन गढ़वी पार्टी के लिए मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे।
गौरतलब है की, गुजरात में कुल 182 सीटें हैं। गुजरात में दो चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण में 89 सीटों पर और दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग होगी। विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोट एक दिसंबर और दूसरे चरण के लिए पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। 182 सीटों पर 4.9 करोड़ से ज्यादा वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। 8 इसके अलावा गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 51000 से ज्यादा मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जिनमें से 34000 से ज्यादा ग्रामीण इलाकों में हैं