आप विधायक सड़क पर गड्ढों का पता लगाएंगे : केजरीवाल
आम आदमी पार्टी (आप) के 50 विधायक लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के इंजीनियरों के साथ शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों की जांच करते हुए गड्ढों वाली सड़कों की पहचान करेंगे;
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के 50 विधायक लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के इंजीनियरों के साथ शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों की जांच करते हुए गड्ढों वाली सड़कों की पहचान करेंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।
आप संयोजक केजरीवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पीडब्ल्यूडी शहर में लगभग 1,260 कि. मी. सड़कों का रखरखाव करता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी होने के नाते यह महत्वपूर्ण है कि शहर की सड़कें अच्छी स्थिति में हों।
उन्होंने कहा कि सरकार ने सड़कों की मरम्मत के लिए एक मेगा योजना बनाई है और एक दिवसीय ऑडिट कार्य के लिए 50 विधायकों की पहचान की है।
मुख्यमंत्री ने कहा, "1,260 कि. मी. लंबी सड़कों को युद्धस्तर पर जांचा जाएगा। शनिवार को 50 विधायक सड़कों पर जाकर जांच करेंगे। एक विधायक व एक इंजीनियर की टीमें बनाई जाएगी। विधायकों को सड़क के दोनों तरफ 25 कि. मी. लंबे रास्ते की जांच करनी होगी। टीम में शामिल दोनों विधायक व इंजीनियर धीरे-धीरे यात्रा करेंगे और गड्ढों के साथ ही ऊबड़-खाबड़ सड़कों का जायजा लेंगे।"
उन्होंने कहा कि एक सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है और टीम इस सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन पर क्लिक कर जानकारी अपलोड करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा, "हम उम्मीद कर रहे हैं कि शनिवार शाम तक हमें आंकड़े मिल जाएंगे। ऊबड़-खाबड़ सड़कों और गड्ढों की मरम्मत तुरंत शुरू कर दी जाएगी। इस अभ्यास को हर साल कम से कम एक बार दोहराया जाएगा।"