आप विधायक वंदना कुमारी संपत्ति के तोड़-फोड़ मामले में बरी
राजधानी की एक अदालत ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक वंदना कुमारी को 2013 के संपत्ति के तोड़-फोड़ मामले में बरी कर दिया;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-04 22:04 GMT
नई दिल्ली। राजधानी की एक अदालत ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक वंदना कुमारी को 2013 के संपत्ति के तोड़-फोड़ मामले में बरी कर दिया। अतिरिक्त महानगर दंडाधिकारी समीर विशाल ने शालीमार बाग निर्वाचन क्षेत्र से विधायक वंदना कुमारी को रिहा कर दिया। वंदना के खिलाफ संपत्ति विरूपण रोकथाम अधिनियम के तहत के एक मामला दर्ज किया गया था।
अदालत ने कहा कि दिल्ली पुलिस वंदना के खिलाफ मामले को साबित करने में विफल रही है।
दिल्ली पुलिस ने 2013 के विधानसभा चुनावों के दौरान वंदना के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की थी।