आप नेता सुरेश खजूरिया के सुरक्षा गार्ड लखविंदर ने की गोलीबारी

गुरुदासपुर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार सुरेश खजूरिया के घर पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने आज अंधाधून गोलीबारी की जिसके कारण कई गाड़ियों के शीशें टूट गए;

Update: 2017-09-21 12:03 GMT

पठानकोट। गुरुदासपुर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार सुरेश खजूरिया के घर पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने आज अंधाधून गोलीबारी की जिसके कारण कई गाड़ियों के शीशें टूट गए। पुलिस ने आरोपी सुरक्षा गार्ड लखविंदर को हिरासत में ले लिया है।

पठानकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विवेशील सोनी ने बताया कि आरोपी सुरक्षा गार्ड की चिकित्सकीय जांच करा कर यह पता लगाया जाएगा कि वारदात के समय कहीं वह नशे की हालत में तो नहीं था। आप नेता एवं पंजाब विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता सुखपाल खेरा का कहना है कि इस मामले को लेकर उनकी एसएसपी सोनी से बात हुयी है। एसएसपी ने उन्हें बताया है कि सुरक्षा गार्ड किसी कारण से मानसिक तनाव में था और गलती से उसने इस वारदात को अंजाम दिया है।

एसएसपी के अनुसार सुरक्षा गार्ड की मंशा को किसी को डराने या किसी तरह की क्षति पहुंचाने की नहीं थी। एसएसपी ने  खजूरिया के सुरक्षा गार्ड को बदलने का भी भरोसा दिया।
 

Tags:    

Similar News