जहरीली शराब पीने से मौत मामले में 'आप सरकार' को जिम्‍मेदार ठहराना चाहिए : सुनील जाखड़

पंजाब के अमृतसर के मजीठा में जहरीली शराब पीने से मौत की घटना को भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने कहा कि इसके लिए 'आप सरकार' को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए तथा भाजपा इस मुद्दे को उठाएगी;

Update: 2025-05-14 05:01 GMT

चंडीगढ़। पंजाब के अमृतसर के मजीठा में जहरीली शराब पीने से मौत की घटना को भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने कहा कि इसके लिए 'आप सरकार' को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए तथा भाजपा इस मुद्दे को उठाएगी।

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने कहा कि मजीठा में शराब पीने से 14 लोग मर चुके हैं और कई लोग अन्‍य समस्याओं का सामना कर रहे हैं। उनकी दृष्टि कम हो सकती है, कई अंधे भी हो गए हैं। ऐसी ही घटना हाल के दिनों में संगरूर में हुई थी, इसमें 20 लोग मारे गए थे।

भाजपा नेता ने कहा कि इन सब घटनाओं के लिए जो लोग दिल्ली छोड़कर यहां पंजाब में आए हैं वह दोषी हैं। मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल पंजाब की सरकार चला रहे हैं। भगवंत सिंह मान सिर्फ एक कठपुतली हैं।

उन्‍होंने कहा कि मैं सिसोदिया से पूछता हूं कि आप चिट्टे के पीछे भाग रहे हैं, यह गुलाबी नशा है। इतनी भारी मात्रा में यहां शराब बिकी है। इन्‍हें पंजाब के मुनाफे की कोई चिंता नहीं है। इन्‍होंने ठेकेदारों का एक गिरोह बना रखा है, सरकार उन्हें आश्रय दे रही है। उन्‍होंने कहा कि पंजाब को जागना चाहिए, सबको एकजुट होना चाहिए और दिल्ली से यहां जो लोग आकर बैठे हैं, इससे मुक्ति चाहिए।

बता दें कि पंजाब के अमृतसर के मजीठा में 14 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई। इस मामले में पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रभजीत सिंह समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया है। मजीठा में नकली शराब मामले के मास्टरमाइंड मुख्य आरोपी प्रभजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा, कुलबीर सिंह उर्फ जग्गू (मुख्य आरोपी प्रभजीत का भाई), साहिब सिंह उर्फ सराय, निवासी मारड़ी कलां, गुर्जंत सिंह और निंदर कौर पत्नी जीता, निवासी थीरेंवाल को गिरफ्तार किया गया है। अमृतसर ग्रामीण के एसएसपी ने इन गिरफ्तारियों की पुष्टि की है।

Full View

Tags:    

Similar News