पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर आप-भाजपा आमने-सामने

बिधूड़ी ने कोरोना महामारी के दौरान उत्पाद शुल्क में वृद्धि पर भी आम आदमी पार्टी की आलोचना की;

Update: 2021-03-10 23:15 GMT

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बुधवार को आप सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "अगर दिल्ली सरकार वैट कम करेगी तो दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगभग 20 रुपये -30 रुपये प्रति लीटर की कमी आएगी।" बिधूड़ी ने कोरोना महामारी के दौरान उत्पाद शुल्क में वृद्धि पर भी आम आदमी पार्टी (आप) की आलोचना की ।

उन्होंने कहा, "दिल्ली में आप सरकार के दूसरी बार सत्ता में आने के बाद, डीजल और पेट्रोल पर वैट में क्रमश: 12 प्रतिशत और 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी, जिसे अब और बढ़ा दिया गया है।"

विधानसभा में बहस के दौरान बढ़ती हुई डीजल और पेट्रोल की कीमतों के लिए आप और भाजपा दोनों के विधायकों ने एक-दूसरे की सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

इस मुद्दे पर आप सरकार का बचाव करते हुए मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, "अगर केंद्र सरकार जीएसटी स्लैब के तहत डीजल और पेट्रोल लाती है, तो कीमतें कम हो जाएंगी। लेकिन भाजपा ऐसा नहीं करेगी।"
 

Full View

Tags:    

Similar News